भैंस बेच शौचालय बनवा कर बुजुर्ग महिला बनी मिसाल

गुड़गांव, हरियाणानरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का असल रंग भिवानी में देखने को मिला, यहां एक बुजुर्ग महिला को शौचालय बनवाने में धन की कमी हो रही थी, लेकिन उस महिला ने हार नहीं मानी और अपनी भैंस बेच डाली और शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया. बुजुर्ग महिला के इस प्रयास की हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 6:03 PM

गुड़गांव, हरियाणानरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का असल रंग भिवानी में देखने को मिला, यहां एक बुजुर्ग महिला को शौचालय बनवाने में धन की कमी हो रही थी, लेकिन उस महिला ने हार नहीं मानी और अपनी भैंस बेच डाली और शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया. बुजुर्ग महिला के इस प्रयास की हर तरफ चर्चा हो रही है. पिछले दिनों चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के छात्र रमन और सीमा ने अक्षय ऊर्जा विभाग के सहयोग से स्वच्छता एवं पर्यावरण के लिए सर्वे किया था, इसी सर्वे के दौरान जब छात्र जब खरक गांव में पहुंचे तो पता चला कि बुजुर्ग महिला ने भैंस बेचकर शौचालय का निर्माण कराया है. परियोजना अधिकारी मनोज जैन ने बताया कि उक्त महिला का प्रयास सराहनीय है और ऐसा कर उसने एक मिसाल पेश की है. जल्द ही वे एक अभियान चलाने जा रहे हैं, इसके तहत जिन लोगों ने स्वच्छता के लिए सबसे हटकर कार्य किया है, उनसे उनके प्रयासों की कहानी और फोटो मंगवाये जायेंगे और जिला उपायुक्त की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version