सेफ्टी बाइक ड्राइव कैंप का आयोजन

फोटो- 2 कैंप सिल्ली. टिविंकल होंडा सिल्ली के तत्वावधान में बुधवार को होंडा की ओर से सेफ्टी बाइक ड्राइव पर कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में होंडा के सेफ्टी मैनेजर अभिषेक उपाध्याय भी मौजूद थे. उन्होंने हिंडालको कर्मियोें को सेफ्टी ड्राइव के तरीके एवं आजकल की बाइक कीखूबियों एवं रख रखाव के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 7:03 PM

फोटो- 2 कैंप सिल्ली. टिविंकल होंडा सिल्ली के तत्वावधान में बुधवार को होंडा की ओर से सेफ्टी बाइक ड्राइव पर कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में होंडा के सेफ्टी मैनेजर अभिषेक उपाध्याय भी मौजूद थे. उन्होंने हिंडालको कर्मियोें को सेफ्टी ड्राइव के तरीके एवं आजकल की बाइक कीखूबियों एवं रख रखाव के बारे में बताया. मौके पर मौजूद लोगों ने श्री उपाध्याय से सवाल भी पूछे. कैंप में होंडा कंपनी के अधिकारी नवीन, टिंवकल होंडा के संचालक राजेश अग्रवाल समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version