फोटो हैरांची. होम फर्निशिंग शोरूम आवरण होम प्लस में वार्षिक सेल शुरू हो गयी है. ईद में शुरू की गयी सेल में हर उत्पाद पर छूट दी जा रही है. यह छूट 50 प्रतिशत तक है. सेल में भी यहां उत्पादों के रंग, फैब्र्रिक और साइज की गारंटी दी जा रही है. आवरण होम प्लस के साथ ही स्पेस फर्नीचर में होम व ऑफिस फर्नीचर पर छूट दी जा रही है. आवरण में परदे, बेडशीट, सोफा क्लॉथ, बेड कवर, कुशन कवर, वॉल पेपर, फैंसी लाइट, डिजाइनर क्रॉकरीज की भी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. प्रतिष्ठान के संचालक मुरारी अग्रवाल ने बताया कि यहां 70 रुपये मीटर से लेकर हर रेंज के परदे उपलब्ध कराये गये हैं. इसके अलावा 325 रुपये में डबल बेड की चादर पिलो कवर के साथ है. हर व्यक्ति का ध्यान रखा गया है. यहां एक लाख से ज्यादा उत्पाद पेश किये गये हैं. सारे उत्पाद ब्रांडेड हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए फाइनांस की व्यवस्था भी है. फाइनांस सेल के दौरान भी जारी रहेगी.फिटनेस प्रो में भी सेल उन्होंने बताया कि फिटनेस प्रो में भी वार्षिक सेल चल रही है. यहां ग्राहकों को 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. कंपनी के रांची में तीन शोरूम हैं. यहां साइकिल, स्पोर्ट्स गियर और जिम इक्विपमेंट की रेंज है. मेन रोड स्थित शोरूम में प्रीमियम क्लास, हरमू रोड स्थित शोरूम में मीडियम रेंज तथा रातू रोड शोरूम में इकोनॉमी रेंज के उत्पाद उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
आवरण होम प्लस में सेल, 50 प्रतिशत तक की छूट
फोटो हैरांची. होम फर्निशिंग शोरूम आवरण होम प्लस में वार्षिक सेल शुरू हो गयी है. ईद में शुरू की गयी सेल में हर उत्पाद पर छूट दी जा रही है. यह छूट 50 प्रतिशत तक है. सेल में भी यहां उत्पादों के रंग, फैब्र्रिक और साइज की गारंटी दी जा रही है. आवरण होम प्लस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement