शीला हत्याकांड मामले की सीआइडी के अफसरों की जांच
जांच में फौजी महेंद्र महतो की संलिप्तता के संबंध में मिले तथ्य रांची: मेसरा ओपी क्षेत्र के होंबई (केदल) में गत शुक्रवार की देर रात हुई शीला देवी हत्याकांड की जांच करने बुधवार को सीआइडी के अफसर घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने वाले सीआइडी के अफसरों में रांची टीम के क्षेत्रीय डीएसपी केके राय […]
जांच में फौजी महेंद्र महतो की संलिप्तता के संबंध में मिले तथ्य रांची: मेसरा ओपी क्षेत्र के होंबई (केदल) में गत शुक्रवार की देर रात हुई शीला देवी हत्याकांड की जांच करने बुधवार को सीआइडी के अफसर घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने वाले सीआइडी के अफसरों में रांची टीम के क्षेत्रीय डीएसपी केके राय और इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह शामिल थे. दोनों ने घटना पर कई लोगों ने मामले के संबंध में जानकारी हासिल की. मेसरा ओपी में घटना को लेकर जो प्राथमिकी दर्ज है, उसके बारे में भी जानकारी ली गयी है. जांच के दौरान सीआइडी के अफसरों को हत्या के पीछे शीला देवी के पति फौजी महेंद्र महतो की संलिप्तता के संबंध में कुछ तथ्य मिले हैं. पूरे मामले की जांच सीआइडी गहराई से कर रही है. उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार की देर रात शीला की हत्या कर दी गयी थी. शनिवार की सुबह कमरे में रखे एक संदूक से शीला का शव मिला था. शीला के परिजनों ने हत्या की आशंका महेंद्र पर जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने मामले में ओरमांझी थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के पास से महेंद्र को गिरफ्तार कर बाद में जेल भेज दिया था.