ग्रिड स्टेशन बंद, आधी कराची अंधेरे में
कराची. एक बड़ी खराबी के बाद पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और वित्तीय केंद्र कराची का तकरीबन आधा हिस्सा अंधकार में डूब गया. बिजली संकट मंगलवार रात 10 बजे के करीब हुआ. मुख्य बिजली आपूर्तिकर्ता कराची इलेक्ट्रिक ने कहा कि मुख्य पारेषण और वितरण लाइनों में खराबी आ गयी, जिससे ग्रिड स्टेशन बंद हो हैं. […]
कराची. एक बड़ी खराबी के बाद पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और वित्तीय केंद्र कराची का तकरीबन आधा हिस्सा अंधकार में डूब गया. बिजली संकट मंगलवार रात 10 बजे के करीब हुआ. मुख्य बिजली आपूर्तिकर्ता कराची इलेक्ट्रिक ने कहा कि मुख्य पारेषण और वितरण लाइनों में खराबी आ गयी, जिससे ग्रिड स्टेशन बंद हो हैं. कराची के अनेक हिस्से पूरी रात बिना बिजली के रहे. बुधवार दोपहर तक आधे शहर में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी. पिछले सप्ताह भी कराची में करीब 16 घंटे का ऐसा ही पावर ब्रेकडाउन हुआ था.