रिम्स में हुआ सफल ऑपरेशन (पढ़ लें)
संवाददाता रांची मुनिया देवी का रिम्स मेंे सफल ऑपरेशन किया गया. एक साल पहले वह जल गयी थी, जिससे उसका गला और छाती चिपक गया थे. दोनों आंखें व होंठ भी बुरी तरह प्रभावित थे. इससे उसे देखने व खाने में बड़ी समस्या हो रही थी. बुधवार को सर्जन डॉ शीतल मलुआ की यूनिट में […]
संवाददाता रांची मुनिया देवी का रिम्स मेंे सफल ऑपरेशन किया गया. एक साल पहले वह जल गयी थी, जिससे उसका गला और छाती चिपक गया थे. दोनों आंखें व होंठ भी बुरी तरह प्रभावित थे. इससे उसे देखने व खाने में बड़ी समस्या हो रही थी. बुधवार को सर्जन डॉ शीतल मलुआ की यूनिट में उसका सफल ऑपरेशन किया गया. इसमें डॉ एके सिन्हा, डॉ कृष्ण मुरारी व पीजी छात्र ने सहयोग दिया. यह ऑपरेशन लगभग तीन- चार घंटे चला.