बच्चों का स्टेटस रिपोर्ट सही से नहीं तैयार हो रहे हैं: अनंत विजय सिंह

तसवीर सिटी मे हैरांची :प्रधान न्यायायुक्त अनंत विजय सिंह ने कहा है कि रेस्क्यू किये गये बच्चों का स्टेटस रिपोर्ट सही तरीके से तैयार नहीं किये जा रहे हैं. बच्चे कहां से आ रहे हैं, इसका आंकड़ा बाल कल्याण समिति के पास होनी चाहिए, जो नहीं है. बाल कल्याण समिति का कार्य स्पष्ट तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 10:04 PM

तसवीर सिटी मे हैरांची :प्रधान न्यायायुक्त अनंत विजय सिंह ने कहा है कि रेस्क्यू किये गये बच्चों का स्टेटस रिपोर्ट सही तरीके से तैयार नहीं किये जा रहे हैं. बच्चे कहां से आ रहे हैं, इसका आंकड़ा बाल कल्याण समिति के पास होनी चाहिए, जो नहीं है. बाल कल्याण समिति का कार्य स्पष्ट तौर पर निर्धारित भी नहीं है. बच्चों के संरक्षक या बाल कल्याण समिति को यह जानकारी होनी चाहिए कि बच्चे कहां जा रहे हैं. ट्रेसलेस बच्चों के सही आंकड़ें नहीं दिखते हैं. आंकड़े होने से उनका संरक्षण हो पायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक रेस्क्यू किये गये बच्चे का रिकॉर्ड खोला जाये. उन्होंने कहा कि न्यायालय स्तर पर होने वाली समीक्षा बैठक में इनकी खामियों को अवश्य रखा जायेगा. जिन बच्चों को बाल सुधार गृह या अन्य संस्थाओं में भेजे जाते हैं उनकी मुकम्मल व्यवस्था की जानी चाहिए. बैठक में उपायुक्त मनोज कुमार, डालसा के सचिव रजनीकांत पाठक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, जिला बाल कल्याण संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी समेत विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version