लाभुकों का एनएससी नहीं बनने पर डीसी ने जतायी नाराजगी
रांची. उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग कर कुपोषण उपचार केंद्र में भरती करायें. उन्होंने उपचार केंद्र में बेड ऑक्यूपेंसी मात्र 40 प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिले में रिक्त सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका का पद 15 अगस्त तक भरा जाये. मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी […]
रांची. उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग कर कुपोषण उपचार केंद्र में भरती करायें. उन्होंने उपचार केंद्र में बेड ऑक्यूपेंसी मात्र 40 प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिले में रिक्त सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका का पद 15 अगस्त तक भरा जाये. मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के तहत विगत वर्षों से एनएससी नहीं बनने पर भी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने तत्काल मुख्य डाकपाल को दूरभाष पर निर्देश दिया कि समस्या का निदान करें. आंगनबाड़ी केंद्र में कम से कम दो लाभुकों का लक्ष्य से कम उपलब्धि पाये जाने व आंगनबाड़ी बंद पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सारे सीडीपीओ को अपने निरीक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात कही. इस बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित थे.