ब्रिटेन के बजट में प्रवासी कर सुविधा समाप्त
लंदन. ब्रिटेन के बजट में उन धनी व्यक्तियों के लिए कर रियायतों को समाप्त कर दिया गया है जो कि देश में ऊंची दर का कर चुकाने से बचने के लिए प्रवासी (नॉन डोमिसाइल) कर दर्जे का इस्तेमाल करते हैं. सरकार के इस कदम का असर ब्रिटेन में रह रही जिन धनाढ्य हस्तियों पर पड़ेगा, […]
लंदन. ब्रिटेन के बजट में उन धनी व्यक्तियों के लिए कर रियायतों को समाप्त कर दिया गया है जो कि देश में ऊंची दर का कर चुकाने से बचने के लिए प्रवासी (नॉन डोमिसाइल) कर दर्जे का इस्तेमाल करते हैं. सरकार के इस कदम का असर ब्रिटेन में रह रही जिन धनाढ्य हस्तियों पर पड़ेगा, उनमें प्रवासी भारतीय उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल भी शामिल हैं. सरकार ने इस दर्जे जिसे ‘नान डॉम’ भी कहा जाता है को समाप्त किया है. ब्रिटेन के वित्तमंत्री जार्ज ओसबर्न ने हाउस ऑफ कामंस में अपने बजटीय भाषण में यह घोषणा की. उन्होंने कहा, मैं आज स्थायी नान -डाम कर दर्जे को समाप्त कर रहा हूं. आज से वे बाकी लोगों के समान ही कर का भुगतान करेंगे. इसके तहत बीते 20 साल के 15 साल से अधिक ब्रिटेन में रह रहे हर नागरिक को अब अपनी सारी वैश्विक आय व लाभ पर ब्रिटिश कर चुकाना होगा. यह व्यवस्था अप्रैल 2017 से होगी.