मणिपुर में सैन्य काफिले पर हमला का मामला
एनआइए ने 14 उग्रवादियों की पहचान कीनयी दिल्ली. मणिपुर में सेना पर हमला करनेवाले नगा उग्रवादी संगठन के 23 में से 14 सदस्यों की पहचान हो गयी है. अब तक मिले सभी सबूतों को आपस में जोड़ते हुए एनआइए ने कहा कि जिन उग्रवादियों ने यह हमला किया था, उनकी संख्या 23 थी. इनमें दो […]
एनआइए ने 14 उग्रवादियों की पहचान कीनयी दिल्ली. मणिपुर में सेना पर हमला करनेवाले नगा उग्रवादी संगठन के 23 में से 14 सदस्यों की पहचान हो गयी है. अब तक मिले सभी सबूतों को आपस में जोड़ते हुए एनआइए ने कहा कि जिन उग्रवादियों ने यह हमला किया था, उनकी संख्या 23 थी. इनमें दो मणिपुर के चंदेल जिले में सेना की बदले की कार्रवाई में दो मारे गये थे. मोलतुंग में एनएससीएन (के) के संदिग्ध उग्रवादियों ने लाथोड बंदूकों और ग्रेनेडों से सेना के ट्रकों पर हमला किया था, जिसमें 18 सैनिक मारे गये थे और 15 अन्य घायल हुए थे. सूत्रों के अनुसार, उग्रवादियों ने हमला करने के लिए तीन दल बनाये थे. एनआइए अब तक एक ही उग्रवादी एनएससीएन (के) के क्षेत्रीय कमांडर खुमलो अबी अनल (40) को गिरफ्तार कर पायी है. उस पर इस हमले की साजिश रचने में हिस्सा लेने का आरोप है.