बाइक चोर रंगेहाथ गिरफ्तार
संवाददाता,रांची कोतवाली थाना की पुलिस ने खूंटी पुलिस के सहयोग से बाइक चोर अरसद अंसारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जलजोगा के पास से वह बाइक चोरी कर भाग रहा था. उसके निशानदेही पर चोरी के दो अन्य बाइक भी कोतवाली पुलिस ने बरामद किया है. अरसद डोरंडा के कुम्हार टोली का निवासी है. उसने अपने […]
संवाददाता,रांची कोतवाली थाना की पुलिस ने खूंटी पुलिस के सहयोग से बाइक चोर अरसद अंसारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जलजोगा के पास से वह बाइक चोरी कर भाग रहा था. उसके निशानदेही पर चोरी के दो अन्य बाइक भी कोतवाली पुलिस ने बरामद किया है. अरसद डोरंडा के कुम्हार टोली का निवासी है. उसने अपने दो साथी का भी नाम बताया है. पुलिस उनके गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.