सेक्स वर्करों को स्वास्थ्य व कानून संबंधी जानकारी

रांची: सेक्स वर्करों को प्रभा भारती व मृगनयनी सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वास्थ्य व कानूनी जानकारी दी गयी. बरियातू के सरहूल नगर के गौतम बुद्ध मार्ग स्थित प्रभा भारती टीआइ कार्यालय में एडवोकेसी मीटिंग सह बेसिक लेवल ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. वार्ड पार्षद सुधा देवी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:20 AM
रांची: सेक्स वर्करों को प्रभा भारती व मृगनयनी सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वास्थ्य व कानूनी जानकारी दी गयी. बरियातू के सरहूल नगर के गौतम बुद्ध मार्ग स्थित प्रभा भारती टीआइ कार्यालय में एडवोकेसी मीटिंग सह बेसिक लेवल ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे.

वार्ड पार्षद सुधा देवी ने कहा कि सेक्स वर्कर की हर समस्याओं को वह वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी. खूंटी सदर अस्पताल के काउंसलर कामख्या सिंह ने कहा कि सेक्स वर्करों को स्वास्थ्य और कानून की जानकारी होनी चाहिए. यौन संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए.

आवश्यकता पड़े तो वे बगैर ङिाझक जांच के लिए अस्पताल पहुंचें. प्रभा भारती की कार्यक्रम निदेशक प्राणु सिंह ने कहा कि खूंटी और रांची में कुल 952 सेक्स वर्कर हैं. सरकार को सेक्स वर्करों के लिए एक रेड लाइट एरिया चिह्न्ति कर देना चाहिए. कार्यक्रम में अमित कुमार, डॉ वाई के मिश्र, गौतम यादव, अनिल सिन्हा, सृजन फाउंडेशन पुष्पा व मृगनयनी की रोमा देवी ने भी विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version