11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगने से महिला की मौत

रांची: रातू रोड के लक्ष्मीनगर में झारखंड पब्लिक स्कूल के समीप रहनेवाले गुड्डू सिंह की पत्नी रीना सिंह की सिर में गोली लगने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम लगभग 5.30 बजे घटी. आनन फानन में गुड्ड सिंह अपनी पत्नी को लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, […]

रांची: रातू रोड के लक्ष्मीनगर में झारखंड पब्लिक स्कूल के समीप रहनेवाले गुड्डू सिंह की पत्नी रीना सिंह की सिर में गोली लगने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम लगभग 5.30 बजे घटी. आनन फानन में गुड्ड सिंह अपनी पत्नी को लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पंडरा ओपी, सुखदेवनगर व बरियातू पुलिस रिम्स पहुंची. पुलिस ने महिला की मौत को संदेहास्पद बताया है.

वहीं रीना सिंह के भाई संतोष सिंह ने गुड्डू सिंह पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. देर रात कोतवाली डीएसपी रणवीर सिंह ने गुड्ड को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

गुड्ड सिंह ने बताया कि वह अपनी बुआ का अंतिम संस्कार कर लौटा था. लौटने के बाद उसने घरवालों को चाय बनाने को कहा, तभी उसका भतीजा घर से दौड़ता हुआ निकला. उसने कहा कि चाची अपने कमरे में बंद है, दरवाजा नहीं खोल रही है. गुड्ड जब दरवाजा तोड़ कर अंदर गया, तो देखा कि रीना सिंह ने खुद को गोली मार ली है. उसके बाद उसे उठा कर रिम्स ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची, तो देखा कि जिस कमरे में घटना घटी थी, उसे धो दिया गया था. वहां से पुलिस ने खून लगे कुछ कपड़े बरामद किये हैं. खून के छींटे दीवार पर भी लगे थे. पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
हथियार नहीं मिला
जिस हथियार से गोली चली थी, वह हथियार पुलिस को नहीं मिला और न ही गोली का खोला ही पुलिस बरामद कर पायी. पुलिस ने कहा कि शव को देख ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या की गयी है, क्योंकि महिला के ललाट में सटा कर गोली मारी गयी है. गोली पीछे से निकल गयी है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गुड्ड सिंह का किसी महिला से संबंध था, इसी कारण पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रतिदिन के विवाद के कारण गुस्से में पति ने उसकी हत्या कर दी.
किशोरगंज में है मायके
महिला रीना सिंह का मायके किशोरगंज के आनंद नगर में है. कुछ दिन पहले उनके पिता बालेश्वर सिंह की मौत हुई थी. भाई संतोष का आरोप है कि बहन के पति के विवाद से उसके पिता काफी परेशान रहते थे. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मायके वाले रिम्स पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें