जोन्हा : चार दिन से ठप है मोबाइल सेवा
अनगड़ा. जोन्हा क्षेत्र में चार दिनों से रिलायंस एवं एयरटेल कीमोबाइल सेवा ठप है. बताया जा रहा है कि गत दिनों मोबाइल टावरों से कई फीट केबुल तार की चोरी कर ली गयी है. इस कारण पूरे क्षेत्र में मोबाइल सेवा ठप है. वहीं बीएसएनएल की सेवा भी बिजली के भरोसे है. बिजली रहने से […]
अनगड़ा. जोन्हा क्षेत्र में चार दिनों से रिलायंस एवं एयरटेल कीमोबाइल सेवा ठप है. बताया जा रहा है कि गत दिनों मोबाइल टावरों से कई फीट केबुल तार की चोरी कर ली गयी है. इस कारण पूरे क्षेत्र में मोबाइल सेवा ठप है. वहीं बीएसएनएल की सेवा भी बिजली के भरोसे है. बिजली रहने से सिग्नल रहती है, बिजली कटते ही गायब हो जाती है़ मोबाइल सेवा ठप रहने से उपभोक्ता परेशान हैं. उन्होंने खराबी को दूर कर अविलंब मोबाइल सेवा बहाल करने की मांग की है.