माप-तौल विभाग में जल्द स्थापित होगा आधुनिक लैब : केसी चौधरी…..ओके

फोटो 1. विचार रखते केसी चौधरी. फोटो 2. उपस्थित लोग.खूंटी. कार्यालय निरीक्षक माप एवं तौल विभाग के नये कार्यालय का उदघाटन गुरुवार को राज्य माप-तौल विभाग के नियंत्रक केसी चौधरी तथा राज्य ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य रतन तिर्की ने संयुक्त रूप से किया. श्री चौधरी ने कहा कि इस नये भवन के निर्माण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:04 PM

फोटो 1. विचार रखते केसी चौधरी. फोटो 2. उपस्थित लोग.खूंटी. कार्यालय निरीक्षक माप एवं तौल विभाग के नये कार्यालय का उदघाटन गुरुवार को राज्य माप-तौल विभाग के नियंत्रक केसी चौधरी तथा राज्य ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य रतन तिर्की ने संयुक्त रूप से किया. श्री चौधरी ने कहा कि इस नये भवन के निर्माण में 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं. उक्त राशि केंद्र सरकार से मिली थी. नये कार्यालय में जल्द ही माप-तौल से संबंधित एक आधुनिक लैब की स्थापना की जायेगी. वहीं रतन तिर्की ने कार्यालय के सुव्यवस्थित रूप से खुलने पर प्रसन्नता जाहिर की. निरीक्षक माप-तौल शशि संगीता बाड़ा ने कहा कि विभाग की कोशिश जनता को सुलभ रूप में सरकार की योजनाओंं को मुहैया कराना है. इसमें जनता का सहयोग अपेक्षित है. मौके पर सहायक नियंत्रक झारखंड राजकुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिनोद जायसवाल, सचिव ज्योति सिंह, संजय अग्रवाल, प्रशांत भगत, रवींद्र सिंह, सुबोध मिश्र, प्रदीप्तो कुमार दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version