प्रतियोगिता में 120 विद्यार्थी हुए शामिल…ओके
फोटो 4. संबोधित करते प्राचार्य टीपी झा, फोटो 5. क्विज प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी.खूंटी. के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गुरुवार को डीएवी खूंटी में क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बिनिशा, शुभ कुमार, सत्यम श्रीकांत, शिवांगी, अनिरुद्घ, शम्मी कौशिक, मानस रंजन, शेखर महतो, बलराम भाला, […]
फोटो 4. संबोधित करते प्राचार्य टीपी झा, फोटो 5. क्विज प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी.खूंटी. के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गुरुवार को डीएवी खूंटी में क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बिनिशा, शुभ कुमार, सत्यम श्रीकांत, शिवांगी, अनिरुद्घ, शम्मी कौशिक, मानस रंजन, शेखर महतो, बलराम भाला, सृष्टि, श्रेया, श्रेया कुंडू, दिव्या नाग, दृशान दृश्या, चंचल आनंद, अर्पूवा तन्नू, सुजय सौर्य झा, राधा भाला, राजवर्द्घन सिंह राजपूत, श्रुति वर्मा,यश जैन, सौम्या, अदिति, दीपशिखा, आकांक्षा मिश्रा, निकिता, मनीष राम, तनमय हर्ष, अमन चौरसिया, अंकित झा, सूरज झा, राजश्री गौतम, प्रेरणा पुंज व तथागत कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार, राकेश कुमार व अलका रानी बेसरा ने सहयोग किया. प्राचार्य टीपी झा ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को बधाई दी है.