रायपुर. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने गुरुवार को बताया कि धमतरी शहर में बुधवार को दो समुदायांे के बीच युवक और युवती के विवाह को लेकर संघर्ष हो गया था, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी. पुलिस ने शहर में पथराव और तोड़फोड़ करने के मामले में दोनों पक्षों से 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. शहर में स्थिति नियंत्रण में है. धारा 144 लागू है. इस दौरान शहर में बड़ी संख्या में एकत्र होने तथा किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. शहर में पुलिस दल को तैनात किया गया है तथा संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गयी है.
दो समुदायों के बीच संघर्ष, 17 गिरफ्तार
रायपुर. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने गुरुवार को बताया कि धमतरी शहर में बुधवार को दो समुदायांे के बीच युवक और युवती के विवाह को लेकर संघर्ष हो गया था, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है