रवींद्र राय ने अपने बड़े भाई को बनाया प्रतिनिधि प्रभारी

– 11 सांसद प्रतिनिधियों के प्रभारी हैं सुरेंद्र कुमार राय- प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों को दी थी नसीहत, परिवारवाद से रहें दूरवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने अपने बड़े भाई सुरेंद्र कुमार राय को गिरिडीह के सांसद प्रतिनिधियों का प्रभारी बना दिया है. सुरेंद्र कुमार राय सांसद रवींद्र कुमार राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:04 PM

– 11 सांसद प्रतिनिधियों के प्रभारी हैं सुरेंद्र कुमार राय- प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों को दी थी नसीहत, परिवारवाद से रहें दूरवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने अपने बड़े भाई सुरेंद्र कुमार राय को गिरिडीह के सांसद प्रतिनिधियों का प्रभारी बना दिया है. सुरेंद्र कुमार राय सांसद रवींद्र कुमार राय के बड़े भाई हैं. डॉ राय ने गिरिडीह में जिला स्तर पर जनहित और विकास कार्यों की देख-रेख के लिए 11 व्यक्तियों को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है. जिलाध्यक्ष को प्रतिनिधिमंडल के समन्वय का काम सौंपा गया है. वहीं सुरेंद्र कुमार राय को प्रतिनिधि प्रभारी बनाया है. सांसद के कार्यालय प्रभारी ने डॉ रवींद्र राय की ओर से जारी आदेश की प्रति संबंधित विभाग में प्रेषित कर दी है. हालांकि सांसद प्रतिनिधि का पद अवैतनिक है. केंद्र में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों को निर्देश दिया था कि अपने परिवार के सदस्य को आप्त सचिव या प्रतिनिधि नहीं बनायें. ऐसे में भाजपा के अंदर इस प्रकरण को लेकर चर्चा है. प्रतिनिधि का नामप्रभार विभागप्रदीप शर्मास्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियानमहादेव दुबेशिक्षा एवं मध्याह्न भोजनप्रवीण चौधरीप्रधानमंत्री सड़क योजना एवं अल्पसंख्यक विकास विभागकामेश्वर पासवानविद्युत एवं पेंशन विभागजयमंगल रायखाद्य आपूर्ति एंव आंगनबाड़ीतुलसी यादवसिंचाई एवं पशुपालनसुबोध कुमार सिंहपेयजल आपूर्ति एंव आदर्श ग्राम प्रभारीबासुदेव वर्माकृषि एंव सहकारितासुबोध रायकल्याण विभाग एवं पेंशन योजनाराजेंद्र रायआवास योजना एवं सहकारिताअर्जुन बैठाजिला प्रतिनिधि

Next Article

Exit mobile version