कारोबार सुगमता : ऑनलाइन भुगतान सेवा शुरू
नयी दिल्ली. वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को क्रेडिट या डेबिट कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्तांतरण के जरिये आवेदन शुल्क की ऑनलाइन भुगतान सुविधा शुरू की है. इस पहल का उद्देश्य आयातकों और निर्यातकों के लिए कारोबार सुगमता बढ़ाना है. वाणिज्य सचिव रीता तिवतिया ने कहा कि इस पहल से आयातकों और निर्यातकों को देश […]
नयी दिल्ली. वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को क्रेडिट या डेबिट कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्तांतरण के जरिये आवेदन शुल्क की ऑनलाइन भुगतान सुविधा शुरू की है. इस पहल का उद्देश्य आयातकों और निर्यातकों के लिए कारोबार सुगमता बढ़ाना है. वाणिज्य सचिव रीता तिवतिया ने कहा कि इस पहल से आयातकों और निर्यातकों को देश का व्यापार बढ़ाने और उनकी हस्तांतरण लागत कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने यह सुविधा शुरू करते हुए कहा कि हमें निर्यात में पूरी तरह स्वचालन लाना है. व्यापारियों को हमारे दफ्तर आने की जरूरत नहीं होनी होगी. यह बड़ी पहल है. इससे हमारे निर्यातकों को सचमुच बहुत सुविधा होगी. तिवतिया ने कहा कि यह प्रक्रियाओं को सुव्यस्थित करने और पारदर्शिता बढ़ाने की पहल का भी हिस्सा है. विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) प्रवीर कुमार ने कहा कि इस नयी सुविधा के शुरू होने से आवेदक अब डीजीएफटी को क्रेडिट या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये चौबीसों घंटे ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.