profilePicture

कल से कई ट्रेनें रद्द

सिमडेगा. रांची-राऊरकेला रेलखंड में पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से कई ट्रेनें कल से नहीं चलेंगी. इसमें झारसुगड़ा-टाटा पैसेंजर को रद्द किया गया है और रांची-राऊरकेला पैसेंजर ओड़गा तक जायेगी और तपस्विनी-हटिया जानेवाली राऊरकेला से वापस हो जायेगी. एलटी धनबाद का परिचालन पूर्व की तरह रहेगा. ट्रेनों का सुचारु रूप से परिचालन 12 जुलाई से होगा.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:04 PM

सिमडेगा. रांची-राऊरकेला रेलखंड में पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से कई ट्रेनें कल से नहीं चलेंगी. इसमें झारसुगड़ा-टाटा पैसेंजर को रद्द किया गया है और रांची-राऊरकेला पैसेंजर ओड़गा तक जायेगी और तपस्विनी-हटिया जानेवाली राऊरकेला से वापस हो जायेगी. एलटी धनबाद का परिचालन पूर्व की तरह रहेगा. ट्रेनों का सुचारु रूप से परिचालन 12 जुलाई से होगा.

Next Article

Exit mobile version