अगवा जेइ चैनपुर से मुक्त
मेदिनीनगर. गढ़वा के रमकंडा में पदस्थापित मनरेगा के कनीय अभियंता चंद्रशेखर पांडेय को गुरुवार को अपहरणकर्ताओं ने मुक्त कर दिया. श्री पांडेय को चैनपुर के लादी स्कूल के पास बाइक से लाकर छोड़ दिया गया. श्री पांडेय के अनुसार पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपराधियों ने उन्हें मुक्त किया. रमकंडा से मेदिनीनगर लौटने के […]
मेदिनीनगर. गढ़वा के रमकंडा में पदस्थापित मनरेगा के कनीय अभियंता चंद्रशेखर पांडेय को गुरुवार को अपहरणकर्ताओं ने मुक्त कर दिया. श्री पांडेय को चैनपुर के लादी स्कूल के पास बाइक से लाकर छोड़ दिया गया. श्री पांडेय के अनुसार पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपराधियों ने उन्हें मुक्त किया. रमकंडा से मेदिनीनगर लौटने के क्रम में मंगलवार की शाम जेइ श्री पांडेय का रामगढ़ के नावाडीह के पास से अपहरण कर लिया गया था. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि अगवा जेइ की सकुशल वापसी के लिए पुलिस ने चार टीम बनायी थी, जो छापामारी में लगी थी. पुलिस घटना में शामिल गिरोह की शिनाख्त में जुटी है. अपराधी जल्द ही पकड़े जायेंगे.