बातचीत कर रास्ता निकाले कंपनी : अब्दुल्ला….ओके
खलारी. आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने जेपीसी द्वारा पेलोडर जलाने व ऑपरेटर के साथ मारपीट को लेकर सीसीएल अधिकारियों से बात की. अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि इस तरह की घटना के लिए मोनेट कंपनी जिम्मेवार है. ऑपरेटर सूरज चौहान को बुरी तरह पीटा गया है. मजदूरों की जान खतरे में है.मोनेट […]
खलारी. आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने जेपीसी द्वारा पेलोडर जलाने व ऑपरेटर के साथ मारपीट को लेकर सीसीएल अधिकारियों से बात की. अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि इस तरह की घटना के लिए मोनेट कंपनी जिम्मेवार है. ऑपरेटर सूरज चौहान को बुरी तरह पीटा गया है. मजदूरों की जान खतरे में है.मोनेट कंपनी को संगठन द्वारा पहले ही पत्र देकर चेतावनी दी गयी थी. बातचीत कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए था. मौके पर एनके एरिया के स्टाफ ऑफिसर पर्सनल, सीआइएसएफ के कमांडेंट मौजूद थे.