हाथियों का झुंड पुरनाडीह खदान पहुंचा ….ओके

पांच घरों को किया ध्वस्त (हेडिंग)फोटो :-खलारी. हाथियों का झुंड दामोदर नदी पार कर टंडवा प्रखंड के कठौन गांव पहुंचा. वहां हाथियों ने विजय मुंडा, फोलटन गंझू, शंकर गंझू, कुलेश्वर गंझू व बबुआ गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया. बुधवार की रात हाथी रोहिणी खदान के आगे स्थित कॉलोनी की ओर बढ़ने लगे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:04 PM

पांच घरों को किया ध्वस्त (हेडिंग)फोटो :-खलारी. हाथियों का झुंड दामोदर नदी पार कर टंडवा प्रखंड के कठौन गांव पहुंचा. वहां हाथियों ने विजय मुंडा, फोलटन गंझू, शंकर गंझू, कुलेश्वर गंझू व बबुआ गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया. बुधवार की रात हाथी रोहिणी खदान के आगे स्थित कॉलोनी की ओर बढ़ने लगे थे. हाथियों को कॉलोनी की ओर आता देख धमधमिया के लोगों ने मशाल की मदद से उन्हें खदेड़ दिया. इसके बाद हाथी दामोदर नदी पार कर पुरनाडीह परियोजना क्वायरी टू की ओर चले गये. उसके बाद कठौन गांव में घुस गये. हाथियों द्वारा पांच घरों को ध्वस्त करने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें एकजुट होकर जंगल की ओर खदेड़ दिया. इसके बाद से हाथी कठौन जंगल में डेरा डाले हुए हैं. वन विभाग टंडवा को इसकी सूचना दे दी गयी है. हाथियों की उपस्थित से पुरनाडीह परियोजना के कामगार व ग्रामीण दहशत में हैं.

Next Article

Exit mobile version