भ्रष्टाचार की बात कर अपनी नाकामी छुपा रही है सरकार : कांग्रेस
रांची . कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि राज्य में रघुवर दास की सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों बड़े दावे किये थे. लोगों को विकास का सपना दिखाया था, लेकिन अब भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. राज्य की जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री […]
रांची . कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि राज्य में रघुवर दास की सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों बड़े दावे किये थे. लोगों को विकास का सपना दिखाया था, लेकिन अब भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. राज्य की जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पहले व्यवस्था चौपट कर दी गयी है. जहां हाथ डालो, वहां भ्रष्टाचार है. श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए पिछले 15 वर्षों में राज्य में सबसे लंबे समय तक भाजपा की सरकार रही. मुख्यमंत्री क्या भ्रष्टाचार के मामले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के मत्थे मढ़ना चाहते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूर्ण बहुमत और संपूर्ण विकास की बात करने वाली भाजपा की सरकार केवल बयानबाजी में मशगूल है. सरकार में स्थानांतरण और पदस्थापन का खेल चल रहा है.