लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक हों : सुनील शास्त्री

वाराणसी. लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह पूर्व प्रधानमंत्री की मौत से जुड़ी सारी फाइलों को सार्वजनिक करें, ताकि जिन परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हुई, उसके रहस्य से पर्दा हट सके. लाल बहादुर शास्त्री का 61 वर्ष की आयु में 11 जनवरी, 1966 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:04 PM

वाराणसी. लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह पूर्व प्रधानमंत्री की मौत से जुड़ी सारी फाइलों को सार्वजनिक करें, ताकि जिन परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हुई, उसके रहस्य से पर्दा हट सके. लाल बहादुर शास्त्री का 61 वर्ष की आयु में 11 जनवरी, 1966 को ताशकंद में पाकिस्तान के साथ ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद निधन हो गया था. यह कहा गया कि शास्त्री की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन परिवार ने उनकी मौत में कुछ गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था. मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भारत का गौरववान पुत्र बताया था. उन्होंने इस सप्ताह ताशकंद में पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि दी थी. राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुनील ने कहा, ‘जहां भी मैं जाता हूं, हर दूसरा व्यक्ति, जो मुझसे मिलता है, वह पूछता है कि शास्त्रीजी को क्या हुआ था, उनकी कैसे मृत्यु हुई.’ सुनील ने कहा कि उन्होंने तीन बार मनमोहन सिंह सरकार से भी इस बारे में अपील की थी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर स्थिति यथाशीघ्र साफ होनी चाहिए, क्योंकि पूरा देश जानना चाहता है कि ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद इस देश के दूसरे प्रधानमंत्री के साथ क्या हुआ.’ उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने गोपनीय दस्तावेज बता कर सूचना का खुलासा करने से मना कर दिया था.’मेरा प्रधानमंत्री से विनम्र अनुरोध है कि ‘हम चाहते हैं कि उनकी (शास्त्री जी) मृत्यु से संबंधित सारी फाइलों को सार्वजनिक किया जाये.सुनील शास्त्री, पुत्र, लाल बहादुर शास्त्री व भाजपा नेता

Next Article

Exit mobile version