एक सप्ताह से बंद है कार्यालय
ओरमांझी़. कुच्चू डाक कार्यालय करीब एक सप्ताह से बंद पड़ा है. इससे कुच्चू पंचायत क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि कुच्चू डाक कार्यालय के पोस्ट मास्टर क्यूम अंसारी की सेवानिवृत्ति के बाद से पद खाली है. यहां के लोग स्थानीय व पोशाक क्षेत्र के लोग की ही […]
ओरमांझी़. कुच्चू डाक कार्यालय करीब एक सप्ताह से बंद पड़ा है. इससे कुच्चू पंचायत क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि कुच्चू डाक कार्यालय के पोस्ट मास्टर क्यूम अंसारी की सेवानिवृत्ति के बाद से पद खाली है. यहां के लोग स्थानीय व पोशाक क्षेत्र के लोग की ही बहाली की मांग कर रहे हैं.