विभागों की संख्या कम करने पर बदलेगा मंत्रियों का भी विभाग

आठ मंत्रियों के विभागों में कोई परिवर्तन नहींतीन मंत्रियों के विभागों में बदलाव होगावरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार द्वारा कार्यपालिक नियमावली में संशोधन करते हुए विभागों की संख्या 43 से घटाकर 31 करने पर मंत्रियों के विभागों में भी मामूली फेरबदल होगा. राज्य के 11 में से आठ मंत्रियों के विभाग में किसी तरह की कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:04 PM

आठ मंत्रियों के विभागों में कोई परिवर्तन नहींतीन मंत्रियों के विभागों में बदलाव होगावरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार द्वारा कार्यपालिक नियमावली में संशोधन करते हुए विभागों की संख्या 43 से घटाकर 31 करने पर मंत्रियों के विभागों में भी मामूली फेरबदल होगा. राज्य के 11 में से आठ मंत्रियों के विभाग में किसी तरह की कोई बदलाव नहीं होगा. इन मंत्रियों में नीलकंठ सिंह मुंडा, सरयू राय, चंद्रप्रकाश चौधरी, लुईस मरांडी, नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, राज पालिवार और रणधीर सिंह शामिल है. सीपी सिंह के वर्तमान विभाग में से आपदा प्रबंधन और निबंधन हट जायेगा. आपदा प्रबंधन गृह के साथ जोड़े जाने की वजह से मुख्यमंत्री के हिस्से में यह विभाग पड़ेगा, क्योंकि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है. सीपी सिंह के वर्तमान विभागों में से निबंधन को हटा कर भू-राजस्व के साथ जोड़े जाने की वजह से निबंधन विभाग अमर बाउरी के हिस्से में जायेगा. फिलहाल अमर बाउरी के पास भू-राजस्व विभाग है. अमर बाउरी के विभाग से खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग कम हो जायेगा, क्योंकि सरकार ने खेलकूद एवं युवा कार्य को पर्यटन के साथ मिलाने का फैसला किया है. पर्यटन विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग भी मुख्यमंत्री के पास चला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version