सत्पथी ने सीएम को भूकंप पीडि़तों के लिए 67 हजार दिये
नोट : फोटो भी है ट्रैक पररांची .कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को भूकंप पीडि़तों के लिए 67 हजार रुपये का चेक दिया है. यह राशि कार्मिक विभाग के कर्मियों द्वारा दी गयी है. उन्होंने अपने वेतन से सहयोग राशि के रूप में यह दी है. सारी राशि भूकंप […]
नोट : फोटो भी है ट्रैक पररांची .कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को भूकंप पीडि़तों के लिए 67 हजार रुपये का चेक दिया है. यह राशि कार्मिक विभाग के कर्मियों द्वारा दी गयी है. उन्होंने अपने वेतन से सहयोग राशि के रूप में यह दी है. सारी राशि भूकंप पीडि़तों के लिए भेजी जायेगी. इसके पहले भी कार्मिक विभाग ने भूकंप पीडि़तों के लिए राशि भेजी थी.