बच्ची की हत्या की जांच कराने की मांग
रांची. लातेहार (हेरहंज गांव) से दिल्ली काम करने गयी 11 वर्षीय बच्ची को उसके नियोक्ता ने आठवीं मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बच्ची पिछले कुछ समय से दिल्ली में घरेलू काम कर रही थी. बच्ची को छह जुलाई को नोएडा सेक्टर 49 के एक अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से फेंका गया […]
रांची. लातेहार (हेरहंज गांव) से दिल्ली काम करने गयी 11 वर्षीय बच्ची को उसके नियोक्ता ने आठवीं मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बच्ची पिछले कुछ समय से दिल्ली में घरेलू काम कर रही थी. बच्ची को छह जुलाई को नोएडा सेक्टर 49 के एक अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से फेंका गया था. इसके बाद नियोक्ता ने बच्ची के घरवालों की सहमति के बिना दिल्ली में ही उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बच्ची महावीर प्लेसमेंट एजेंसी व आम्रपाली ग्रुप के जरिये घरेलू काम में लगी थी. दिया सेवा संस्थान के बैद्यनाथ कुमार ने इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा है कि नियोक्ता एवं संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.