तपस्विनी एक्सप्रेस 12 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग से जायेगी
राउरकेला पैसेंजर 12 तक रद्द रहेगीरांची. बंडामुंडा व राउरकेला खंड में स्थित ब्रिज संख्या 134 में मरम्मत कार्य किये जाने के कारण हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस के मार्ग में 12 जुलाई तक परिवर्तन कर दिया गया है. यह ट्रेन वाया राउरकेला के बजाय आने व जाने के क्रम में मूरी,चांडिल, सिनी, राजखरसांवा, डैंगोपोसी, जरोली, जाजपुर, क्योंझर […]
राउरकेला पैसेंजर 12 तक रद्द रहेगीरांची. बंडामुंडा व राउरकेला खंड में स्थित ब्रिज संख्या 134 में मरम्मत कार्य किये जाने के कारण हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस के मार्ग में 12 जुलाई तक परिवर्तन कर दिया गया है. यह ट्रेन वाया राउरकेला के बजाय आने व जाने के क्रम में मूरी,चांडिल, सिनी, राजखरसांवा, डैंगोपोसी, जरोली, जाजपुर, क्योंझर रोड होते हुए भुवनेश्वर जायेगी. इस कारण यह ट्रेन राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, कटक नहीं जायेगी. वहीं, 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर 12 जुलाई व राउरकेला-हटिया पैसेंजर 13 जुलाई तक रद्द रहेगी. हटिया झारसुगुड़ा पैसेंजर गुरुवार को ओरगा तक ही गयी और वहीं से वापस लौट गयी. यह ट्रेन ओरगा से झारसुगुड़ा तक रद्द रही.