नयी होंडा जैज रांची के बाजार में पेश
फोटो हैरांची. होंडा कार्स ने नयी थर्ड जेनरेशन होंडा जैज का रांची के बाजार में उतारा. इसे डीजल व पेट्रोल दोनों वर्जन में पेश किया गया है. कंपनी के अधिकृत डीलर बासुदेब होंडा में कार लांच की गयी. डीजल में 1.5 लीटर का आइ डीटीइसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल […]
फोटो हैरांची. होंडा कार्स ने नयी थर्ड जेनरेशन होंडा जैज का रांची के बाजार में उतारा. इसे डीजल व पेट्रोल दोनों वर्जन में पेश किया गया है. कंपनी के अधिकृत डीलर बासुदेब होंडा में कार लांच की गयी. डीजल में 1.5 लीटर का आइ डीटीइसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसकी माइलेज 27.3 किमी प्रति लीटर है. पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर आइ वीटीइसी इंजन है. इसकी माइलेज 18.7 किमी प्रति लीटर है. कार में एडवांस एक्सटीरियर डिजाइन में स्पोर्टी व डायनामिक केबिन है. एलइडी टेल, स्टॉप लैंप, टेल गेट स्पॉयलर, रियर माइक्रो एंटीना, 15 इंच स्पोर्टी एलॉय ह्वील्स, स्टाइलिश फॉल लैंप, डोर मिरर पर स्लीक टर्न इंडीकेटर जैसी खूबियां हैं. नयी जैज में प्रथम टच स्क्रीन कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो एसी इको एसिस्ट फंक्शन है. सुरक्षा के लिए एबीएस, एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन दिया गया है. इसे सात रंगों में उपलब्ध कराया गया है. नयी जैज को स्टैंडर्ड वैल्यू के रूप में दो साल या 40 हजार किमी की वारंटी दी जा रही है. यह जानकारी संचालक रोहित कटारूका ने दी.