12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का काम निष्ठा से किया हूं : रामचंद्र यादव

गढ़वा. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के विश्रामपुर प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ने अपने ऊपर धर्मदेव सिंह यादव द्वारा लगाये गये आरोप को पूरी तरह से गलत बताया है. एक विज्ञप्ति के जरिये श्री यादव ने कहा कि धर्मदेव सिंह यादव द्वारा यह कहा जाना कि वर्ष 1988 से वे भाजपा का काम निष्ठा […]

गढ़वा. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के विश्रामपुर प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ने अपने ऊपर धर्मदेव सिंह यादव द्वारा लगाये गये आरोप को पूरी तरह से गलत बताया है. एक विज्ञप्ति के जरिये श्री यादव ने कहा कि धर्मदेव सिंह यादव द्वारा यह कहा जाना कि वर्ष 1988 से वे भाजपा का काम निष्ठा व ईमानदारी से किये हैं, पूरी तरह से हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 से 2014 के बीच उन्होंने धर्मदेव सिंह को करीब से देखा है कि वे कभी भी किसी चुनाव में पार्टी लाइन पर काम नहीं किये हैं. वर्ष 2014 के विधान सभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में एक दिन भी काम नहीं किया. रामचंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में जिस दल से भी काम किया है, उस दल के विधायक व सांसद जीतते रहे हैं. कभी भी उन्होंने राजनीति में धोखा देने का काम नहीं किया. उन्होंने इस बात को पूरी तरह गलत बताया कि उनका नाम कभी किसी पार्टी का झंडा जलाने अथवा आग लगानेवालों में आया है. उन्होंने धर्मदेव सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि अनाप शनाप बयानबाजी करके वे पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें