मोमिन कांफ्रेंस का दावत-ए-इफ्तार 13 को….ओके
पिपरवार. झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को वन-बीआर कॉलोनी में इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता मंे हुई. मौके पर कांफ्रेंस को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया. साथ ही 13 जुलाई की शाम छह बजे श्रमिक क्लब बचरा में दावत-ए-इफ्तार आयोजित करने निर्णय लिया गया. आयोजन को सफल […]
पिपरवार. झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को वन-बीआर कॉलोनी में इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता मंे हुई. मौके पर कांफ्रेंस को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया. साथ ही 13 जुलाई की शाम छह बजे श्रमिक क्लब बचरा में दावत-ए-इफ्तार आयोजित करने निर्णय लिया गया. आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का भी गठन किया गया है. बैठक कर संचालन अब्दुल कुदुस अंसारी ने किया. इस अवसर पर मो ताज, अब्दुल क्यूम, मो आशीक, अनवर हुसैन, मोहसीन कमाल, मो राशीद, मुबारक हुसैन, हदीस अली, समसुल होदा, एजाजुल, सेराज अंसारी, मो बदरूद्दीन, सदाम हुसैन, मकसूद अंसारी आदि मौजूद थे.