बाबूलाल मरांडी ने दो मामलों में किया सरेंडर, मिली जमानत

– आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का है आरोप- प्रदीप यादव, संतोष पासवान भी हैं आरोपितविधि संवाददाता, देवघरएसडीजेएम देवघर अजय कुमार सिंह की अदालत में चल रहे दो मामलों में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सरेंडर किया. दोनों मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का है, जिसका ट्रायल चल रहा है. एक मामले में बाबूलाल मरांडी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:04 PM

– आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का है आरोप- प्रदीप यादव, संतोष पासवान भी हैं आरोपितविधि संवाददाता, देवघरएसडीजेएम देवघर अजय कुमार सिंह की अदालत में चल रहे दो मामलों में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सरेंडर किया. दोनों मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का है, जिसका ट्रायल चल रहा है. एक मामले में बाबूलाल मरांडी के साथ झाविमो विधायक प्रदीप यादव व नेता संतोष पासवान ने भी सरेंडर किया, जबकि दूसरे केस में सिर्फ बाबूलाल मरांडी ने आत्मसमर्पण किया. इन तीनों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत द्वारा अग्रिम जमानत मिली थी और लोअर कोर्ट में सरेंडर कर बंध पत्र दाखिल करने का आदेश दिया था. इसी आदेश के आलोक में तीनों आरोपितों ने सरेंडर किया तथा दस हजार के दो मुचलके का बंध पत्र दाखिल किया. इसे स्वीकृत कर तीनों आरोपितों को मुक्त कर दिया गया. शौचालय निर्माण में लूट-खसोट की होगी जांच : चंद्रप्रकाशसंवाददाता, दुमकापेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने छात्रा खुशबू प्रकरण में कहा है कि सरकार शौचालय निर्माण में पूर्व में हुए लूट-खसोट की जांच करायेगी. पूर्व में जो शौचालय बनाये गये थे, उन शौचालयों को लेकर लगातार शिकायत आ रही है. इन शौचालयों का आज उपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि खुशबू के घर में शौचालय बनवाया जायेगा. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार इस वर्ष तीन लाख शौचालय बनवायेगी. इसमें उन परिवारों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनके घर में अब तक शौचालय बन नहीं पाये हैं.

Next Article

Exit mobile version