चतरा सिविल कोर्ट में 30 कर्मियों की होगी नियुक्ति, रिजल्ट जारी
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के अनुमोदन के बाद चतरा सिविल कोर्ट में 30 कर्मियों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस संबंध में चतरा के प्रिंसिपल डिस्ट्रक्टि एंड सेशन जज जय प्रकाश नारायण पांडेय के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है. चतुर्थवर्गीय पदों पर 30 कर्मियों की नियुक्ति की गयी […]
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के अनुमोदन के बाद चतरा सिविल कोर्ट में 30 कर्मियों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस संबंध में चतरा के प्रिंसिपल डिस्ट्रक्टि एंड सेशन जज जय प्रकाश नारायण पांडेय के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है. चतुर्थवर्गीय पदों पर 30 कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. इसमें 25 आदेशपाल, एक चालक, एक माली, दो दफ्तरी व एक ट्रेजरी सरकार के पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, साथ ही वेटिंग लिस्ट भी दी गयी है.