राजधानी की पहली एलइडी हाइमास्ट लगी सैनिक मार्केट में (पढ़ लें)
तसवीर ट्रैक पर हैरांची: राजधानी के चौक चौराहों को जगमगाने की कवायद रांची नगर निगम ने प्रारंभ कर दी है. गुरुवार को रांची नगर निगम के द्वारा राजधानी में पहली बार ट्रायल के तौर पर लगाये गये एलइडी हाइमास्ट लाइट का शुभारंभ किया गया. रात को नौ बजे जलाये गये इस लाइट से पूरा मार्केट […]
तसवीर ट्रैक पर हैरांची: राजधानी के चौक चौराहों को जगमगाने की कवायद रांची नगर निगम ने प्रारंभ कर दी है. गुरुवार को रांची नगर निगम के द्वारा राजधानी में पहली बार ट्रायल के तौर पर लगाये गये एलइडी हाइमास्ट लाइट का शुभारंभ किया गया. रात को नौ बजे जलाये गये इस लाइट से पूरा मार्केट परिसर दुधिया रोशनी से जगमगा उठा. शुभारंभ के अवसर पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, विद्युत शाखा प्रभारी नागेंद्र दुबे, सूर्या रोशनी के एरिया मैनेजर एसएन कुमार, डिप्टी मैनेजर मुकेश खंिडित, प्रोजेक्ट हेट अजय कुंवर आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि सूर्या रोशनी के द्वारा इस हाइमास्ट लाइट को निशुल्क रुप से सैनिक मार्केट में लगाया गया है. अब नगर निगम राजधानी के 34 से अधिक खराब पड़े हाइ मास्ट लाइट को बदल कर उसे एलइडी हाइ मास्ट में कन्वर्ट कर देगा.