आसमान में बादल छाये रहेंगे, 12 से तेज बारिश
रांची. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रांची और आसपास के इलाके में आसमान में बादल छाये रहेंगे. हालांकि कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गयी है. 12 जुलाई से तेज बारिश के संकेत मिले हैं. इस दौरान बादल गरजेंगे और बिजली कड़केगी. रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व […]
रांची. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रांची और आसपास के इलाके में आसमान में बादल छाये रहेंगे. हालांकि कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गयी है. 12 जुलाई से तेज बारिश के संकेत मिले हैं. इस दौरान बादल गरजेंगे और बिजली कड़केगी. रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इधर गुरुवार को भी दोपहर में कहीं-कहीं बारिश हुई. जुलाई माह में वर्ष 1958 में 23 तारीख को सबसे अधिक 178.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी थी, जबकि इस पूरे माह सबसे अधिक वर्ष 2008 में हुई थी. तब जुलाई माह में 580 मिमी बारिश हुई थी.