मारवाड़ी कॉलेज की सुरक्षा में लगा कोबरा बटालियन (पढ़ लें)
संवाददाता, रांची मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह को धमकी दिये जाने के बाद हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी मो फारुख ने वहां की सुरक्षा बढ़ा दी है. सुरक्षा के लिए वहां कोबरा बटालियन को लगाया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को एडमिशन कराये आने लालबाबू नामक एक व्यक्ति ने प्राचार्य को धमकी दी थी. […]
संवाददाता, रांची मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह को धमकी दिये जाने के बाद हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी मो फारुख ने वहां की सुरक्षा बढ़ा दी है. सुरक्षा के लिए वहां कोबरा बटालियन को लगाया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को एडमिशन कराये आने लालबाबू नामक एक व्यक्ति ने प्राचार्य को धमकी दी थी. इस संबंध में उन्होंने हिंदपीढ़ी थाना में लिखित शिकायत की थी. पुलिस को पता चला कि लाल बाबू पहाड़ी टोला का निवासी है. पुलिस वहां छापामारी करने गयी तो पता चला कि वह अभी हिंदपीढ़ी के नदी ग्राउंड क्षेत्र में रहता है. पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.