हादसा. पिस्टल साफ करने के दौरान हुई घटना, बैरक में चली गोली जवान की हुई मौत

रांची: लालपुर थाना परिसर स्थित बैरक में गोली चलने से गुरुवार के दिन करीब 12.30 बजे एसआइएसएफ का जवान नवीन उरांव घायल हो गया. गोली उसकी छाती में लगते हुए कंधे से बाहर निकल गयी थी. घटना के बाद तत्काल उसे लालपुर पुलिस ने इलाज के लिए आर्किड अस्पताल में भरती कराया. बाद में उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 2:14 PM
रांची: लालपुर थाना परिसर स्थित बैरक में गोली चलने से गुरुवार के दिन करीब 12.30 बजे एसआइएसएफ का जवान नवीन उरांव घायल हो गया. गोली उसकी छाती में लगते हुए कंधे से बाहर निकल गयी थी. घटना के बाद तत्काल उसे लालपुर पुलिस ने इलाज के लिए आर्किड अस्पताल में भरती कराया.

बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पहले पुलिस को जानकारी मिली कि नवीन उरांव पिस्टल साफ कर रहा था, इसी दौरान उसके पिस्टल से गोली चल गयी. बाद में पुलिस को पता चला कि बैरक में नवीन उरांव के साथ उसका साथी जवान महादेव उरांव भी मौजूद था. वह पिस्टल साफ कर रहा था, इसी दौरान फायरिंग हो गयी. तब पुलिस ने महादेव उरांव को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में हथियार से गोली चलने की बात स्वीकार कर ली है.

लालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवीन उरांव ड्यूटी खत्म कर बैरक के अंदर बेड पर आराम कर रहा था, जबकि उसका साथी जवान महादेव उरांव हथियार साफ कर रहा था. हथियार साफ करने के दौरान फायरिंग हो गयी. घटना के बाद नवीन उरांव लड़खड़ाते हुए बैरक के बाहर निकला और चेयर पर बैठ गया. गोली चलने की आवाज सुनते ही लालपुर थाना परिसर स्थित सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में पदस्थापित पुलिसकर्मी बाहर निकले. इसके बाद मामले की जानकारी लालपुर पुलिस को दी. तब लालपुर पुलिस घायल अवस्था में नवीन को लेकर आर्किड अस्पताल पहुंचे. सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक ने बताया कि आर्किड के चिकित्सकों के अनुसार खून अधिक गिर जाने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी है. जिसके बाद उसे मेदांता भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी. नवीन के शव का पोस्टमार्टम रिम्स में किया गया.
बैरक में नवीन उरांव का साथी जवान महादेव उरांव पिस्टल साफ कर रहा था. पिस्टल साफ करने के दौरान गोली चल गयी, जिसमें नवीन उरांव की मौत हो गयी. घटना को लेकर महादेव उरांव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
डॉ जया राय, सिटी एसपी, रांची

Next Article

Exit mobile version