जेएससीए स्टेडियम के लीज रद्द मामले में बोले केंद्रीय मंत्री गड़बड़ी हुई है, तो होगी कार्रवाई

रांची: एचइसी व जेएससीए स्टेडियम के विवाद मामले में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने कहा है कि लीज मामले में गड़बड़ी की शिकायत उन्हें भी मिली है. शिकायतों को वह देख रहे हैं. यदि इसमें गड़बड़ी की गयी है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. श्री गीते ने यह बात प्रोजेक्ट भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 2:17 PM
रांची: एचइसी व जेएससीए स्टेडियम के विवाद मामले में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने कहा है कि लीज मामले में गड़बड़ी की शिकायत उन्हें भी मिली है. शिकायतों को वह देख रहे हैं.

यदि इसमें गड़बड़ी की गयी है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. श्री गीते ने यह बात प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कही. वहीं एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि स्टेडियम की भूमि सिर्फ खेल के लिए दी गयी थी. न कि क्लब और रेस्त्रं चलाने के लिए. वहां जो क्लब चल रहा है वह पूरी तरह अवैध है.

जहां तक उनके द्वारा क्लब की सदस्यता की मांग की बात है, तो उन्होंने ऐसी कोई मांग जेएससीए प्रबंधन से नहीं की थी. क्लब ही अवैध है, तो सदस्यता कहां से लेता. इस मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version