एचइसी नहीं देगा अतिरिक्त जमीन, आइटी पार्क अब अलग जगह बनेगा
रांची: एचइसी राज्य सरकार को अतिरिक्त जमीन नहीं देगा. राज्य सरकार को आइटी पार्क के लिए अब अलग जगह तलाशनी होगी. गुरुवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते और मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ हुई बैठक में श्री गीते ने राज्य सरकार को अतिरिक्त भूमि देने से इनकार कर दिया. श्री गीते ने कहा […]
रांची: एचइसी राज्य सरकार को अतिरिक्त जमीन नहीं देगा. राज्य सरकार को आइटी पार्क के लिए अब अलग जगह तलाशनी होगी. गुरुवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते और मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ हुई बैठक में श्री गीते ने राज्य सरकार को अतिरिक्त भूमि देने से इनकार कर दिया.
श्री गीते ने कहा कि एचइसी के जीर्णोद्धार के लिए एक हजार करोड़ रुपये का लोन लिया जायेगा. एचइसी का जीर्णोद्धार होगा, तो एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
रोजगार मिलना चाहिए : सीएम : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार चाहती है कि इस कारखाने का जीर्णोद्धार हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर मिले. आइटी पार्क की स्थापना भी इसी उद्देश्य से की जा रही थी. यदि जमीन नहीं मिल रही है तो कहीं और होगा. सरकार का उद्देश्य केवल रोजगार उपलब्ध कराना है.