हेमंत को मिला गुरुजी का पुत्र होने का लाभ : स्टीफन

जमशेदपुर/रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी में अहम पद गुरुजी का पुत्र होने के कारण मिला है. गुरुजी की अदभुत नेतृत्व क्षमता को देखते हुए ही झामुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन पर विश्वास जताया. झारखंडी जनमानस ने जो विश्वास हेमंत सोरेन पर दिखाया, उसपर अबतक वो खरे उतरे हैं. मुख्यमंत्री बनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 2:21 PM
जमशेदपुर/रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी में अहम पद गुरुजी का पुत्र होने के कारण मिला है. गुरुजी की अदभुत नेतृत्व क्षमता को देखते हुए ही झामुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन पर विश्वास जताया. झारखंडी जनमानस ने जो विश्वास हेमंत सोरेन पर दिखाया, उसपर अबतक वो खरे उतरे हैं.

मुख्यमंत्री बनने से पहले, बनने के बाद और अब कार्यकारी अध्यक्ष के दायित्व को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाया है. उक्त बातें झामुमो के वरीय नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम स्टीफन मरांडी ने कही. वह गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन का ही प्रयास था कि वे और उनके जैसे हजारों कार्यकर्ता, जो पार्टी छोड़ कर चले गये थे, फिर से लौट आये.

रघुवर दृढ़ इच्छाशक्तिवाले
स्टीफन मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास दृढ़ इच्छाशक्तिवाले व्यक्ति हैं. उनकी बातें व बयानों से लगता है कि वे कुछ करना चाहते हैं, लेकिन जब तक धरातल पर चीजें नहीं उतरेंगी, तब तक इन्हें केवल कोरा बयान कहा जायेगा. ऐसी बातें जनता 15 वर्षो से सुनती आ रही है.

Next Article

Exit mobile version