पति-पत्नी की लड़ाई में हुई हत्या, किया जाम यह तो गुंडागर्दी है?

रांची. लक्ष्मीनगर में एक महिला की उसके घर में गोली लगने से मौत हो गयी. आरोप पति पर लगा. पुलिस ने पति को गिरफ्तार भी कर लिया. महिला का मायके किशोरगंज में है. शव का पोस्टमार्टम हुआ. फिर शव के साथ लोगों ने किशोरगंज चौक को जाम कर दिया. यह रांची की प्रमुख सड़क है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 2:24 PM
रांची. लक्ष्मीनगर में एक महिला की उसके घर में गोली लगने से मौत हो गयी. आरोप पति पर लगा. पुलिस ने पति को गिरफ्तार भी कर लिया. महिला का मायके किशोरगंज में है. शव का पोस्टमार्टम हुआ. फिर शव के साथ लोगों ने किशोरगंज चौक को जाम कर दिया. यह रांची की प्रमुख सड़क है और वीआइपी मूवमेंट इसी सड़क से सबसे अधिक होता है. डेढ़ बजे दिन से जाम शुरू हुआ, जो 4.15 बजे तक चला.

यह समय स्कूलों की छुट्टी का होता है. इस वजह से कई स्कूली बसें जाम में फंस गयी. जाम करनेवालों ने बसों में तोड़फोड़ की. राहगीरों को पीटा. लग रहा था, लोगों में कानून का कोई भय ही नहीं है. पुलिस ने लाठीचार्ज करने में भी तीन घंटे का वक्त लगाया, तब जाम हटा. इधर, तोड़फोड़ की वजह से डर से सहमे रहे बच्चे. भूख से परेशान भी रहे.

शहर का एक बड़ा इलाका तीन घंटे तक जाम रहा. जाम में फंसे लोग कह रहे थे.. घरेलू झगड़ों की वजह से कुछ लोग शहर के बड़े हिस्से को बंधक बना लें, तो यह गंभीर मामला है. यह सरासर गुंडागर्दी है. पुलिस-प्रशासन ऐसे तत्वों की शिनाख्त कर उन पर मुकदमा करे और उन्हें जेल भेजे.

Next Article

Exit mobile version