भटकती हुई दो बच्चियां मिलीं, चाइल्ड लाइन के हवाले

रांची : रातू रोड स्थित स्वस्तिक एक्सरे क्लिनिक के पास चांदनी व रूपा नामक दो बच्ची भटकती हुई मिली है. दोनों बच्ची अपना पता आजमगढ़ व पिता का नाम दिलीप कुमार बता रही हैं. दोनों की उम्र पांच साल के करीब है. दोनों बच्चियां डॉ संजय केसरी की क्लिनिक के पास शुक्रवार की शाम सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:39 AM
रांची : रातू रोड स्थित स्वस्तिक एक्सरे क्लिनिक के पास चांदनी व रूपा नामक दो बच्ची भटकती हुई मिली है. दोनों बच्ची अपना पता आजमगढ़ व पिता का नाम दिलीप कुमार बता रही हैं. दोनों की उम्र पांच साल के करीब है.
दोनों बच्चियां डॉ संजय केसरी की क्लिनिक के पास शुक्रवार की शाम सात बजे से खड़ी थीं. बाद में डॉ संजय केसरी ने दोनों बच्चियों ने प्रभात खबर कार्यालय पहुंचाया. वहां से दोनों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया.
अपहृत युवती कोकर बाजार से मिली: रांची. सैनिक कॉलोनी डुमरदगा से तीन दिनों से गायब दिव्या कुमारी शुक्रवार को कोकर बाजार से मिली. उसके गायब होने के बाद गुरुवार को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. युवती के बरामद होने की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी है. थाना प्रभारी सरयू आनंद ने बताया कि बरामद युवती थाने में महिला पुलिस की सुरक्षा में है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. युवती के अपहरण का आरोप राहुल शर्मा पर लगा है.

Next Article

Exit mobile version