लाइफ रिपोर्टर @ रांची’जो जितने पौधे लगायेगा, वो उतना अधिक इनाम का हकदार होगा.’ जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है. स्कूल की हरियाली अब स्कूल के माली और गार्ड की सिर्फ जिम्मेदारी नहीं रहेगी, बल्कि स्कूल के स्टूडेंट्स भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे. उन्हीं को यह जिम्मेदारी दी जा रही है. जिस स्कूल के स्टूडेंट्स स्कूल कैंपस की हरियाली पर अधिक ध्यान देंगे, उनके स्कूल का नाम देश स्तर पर सामने आयेगा और उन्हें इनाम भी मिलेगा. जी हां, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से यह कदम उठाया गया है. स्कूल द्वारा हरियाली मिशन की शुरुआत की गयी है. हरियाली मिशन में अब केंद्रीय विद्यालय के तमाम स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इसको लेकर केवीएस की ओर से तमाम केंद्रीय विद्यालयों को सूचना भेज दी गयी है. ग्रीन योर स्कूल कांटेस्ट-2015 की शुरुआत हर केंद्रीय विद्यालय में की जायेगी. सभी का इसमें भाग लेना अनिवार्य है. प्रथम पुरस्कार के रूप में 3.5 लाख रुपये मिलेंगे. द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2.5 लाख और तृतीय पुरस्कार के रूप में 1.5 लाख रुपये मिलेंगे. …………….देश भर से तीन विजेताओं को चुना जायेगाकेवीएस के अनुसार इस कांटेस्ट में सभी क्लास के स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इस कांटेस्ट में जो भी स्टूडेंट्स शामिल होंगे, उन्हें अपने विद्यालय स्तर पर हरियाली मिशन से जुड़ना होगा. स्कूल कैंपस में हरियाली में योगदान देना होगा. स्कूल स्तर पर स्टूडेंट्स का चुनाव स्कूल के प्रिंसिपल करेंगे. सभी स्कूलों से स्टूडेंट्स का नाम केवीएस के पास जायेगा. इसके बाद केवीएस की ओर से देश भर से तीन स्टूडेंट्स को चुना जायेगा.
BREAKING NEWS
स्कूल की हरियाली दिलायेगी लाख रुपये
लाइफ रिपोर्टर @ रांची’जो जितने पौधे लगायेगा, वो उतना अधिक इनाम का हकदार होगा.’ जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है. स्कूल की हरियाली अब स्कूल के माली और गार्ड की सिर्फ जिम्मेदारी नहीं रहेगी, बल्कि स्कूल के स्टूडेंट्स भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे. उन्हीं को यह जिम्मेदारी दी जा रही है. जिस स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement