चकमे व ठाकुरगांव लैंपस में बीज उपलब्ध
बुढ़मू . बुढ़मू प्रखंड के किसान भवन में 11 जुलाई को किसान मित्रों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी धरमू मुंडा बताया कि प्रखंड के चकमे लैंपस एवं ठाकुरगांव लैंपस में सरकार द्वारा धान का बीज उपलब्ध करा दिया गया है. श्रीविधि तकनीक से खेती करने वाले किसानों के लिए जिला स्थित कार्यालय […]
बुढ़मू . बुढ़मू प्रखंड के किसान भवन में 11 जुलाई को किसान मित्रों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी धरमू मुंडा बताया कि प्रखंड के चकमे लैंपस एवं ठाकुरगांव लैंपस में सरकार द्वारा धान का बीज उपलब्ध करा दिया गया है. श्रीविधि तकनीक से खेती करने वाले किसानों के लिए जिला स्थित कार्यालय में डेमोटेशन बीज उपलब्ध है. कहा : केसीसी ऋण लेने अथवा ऋण की सीमा बढ़ाने के लिए 13 जुलाई तक फार्म भर कर मुख्यालय में जमा करना है. बैठक में अजीजुल अंसारी, विजयमल मुंडा, मटन महतो, राकेश हांसदा, सीताराम हेंबें्रम, अख्तर अंसारी व देवनारायण सिंह सहित अन्य मौजूद थे.