अनगड़ा में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा शुरू

फोटो : 2 मेला का उदघाटन करते विधायकअनगड़ा. सीएचसी अनगड़ा में शनिवार को परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा शुरू हुआ. 24 जुलाई तक चलने वाले इस मेला का शुभारंभ विधायक रामकुमार पाहन ने किया़ मौके पर उन्होंने चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों से आह्वान किया कि स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हरेक व्यक्ति तक पहुंचाये़ मेला में लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 6:04 PM

फोटो : 2 मेला का उदघाटन करते विधायकअनगड़ा. सीएचसी अनगड़ा में शनिवार को परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा शुरू हुआ. 24 जुलाई तक चलने वाले इस मेला का शुभारंभ विधायक रामकुमार पाहन ने किया़ मौके पर उन्होंने चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों से आह्वान किया कि स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हरेक व्यक्ति तक पहुंचाये़ मेला में लोगों को परिवार नियोजन, एनएसवी व बंध्याकरण सहित अन्य जानकारी दी जा रही है़ इस अवसर पर प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, बीएचओ डॉ अमरेंद्र प्रसाद, डॉ रश्मि, मधुप श्रीवास्तव, नीलकंठ चौधरी, सुरेंद्र महतो, अजय महतो, राजू प्रमाणिक, सिकंदर अंसारी, मदारी चौधरी, रामपोदो महतो, नीरज वर्मा, रेणु कुमारी, हेलेन लकड़ा, जितेंद्र, रोजलिन, ओलिभ, शिवेश्वर, जंसिता व अशरम सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version