जेएन कॉलेज के बच्चों ने गाये गीत
रांची : जगन्नाथ नगर कॉलेज में भी कार्यक्रम हुआ. प्राचार्य डॉ जेएल उरांव ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के अंदर कुछ न कुछ प्रतिभा होती है. कॉलेज में वाद्य यंत्र, ड्रेस आदि का अभाव है जिसे जल्द दूर किया जायेगा. विद्यार्थियों ने नाटक, नृत्य, गीत प्रस्तुत किया. नाटक गंगा की व्यथा सौरभ, अमर, आनंद, दिग्विजय […]
रांची : जगन्नाथ नगर कॉलेज में भी कार्यक्रम हुआ. प्राचार्य डॉ जेएल उरांव ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के अंदर कुछ न कुछ प्रतिभा होती है. कॉलेज में वाद्य यंत्र, ड्रेस आदि का अभाव है जिसे जल्द दूर किया जायेगा. विद्यार्थियों ने नाटक, नृत्य, गीत प्रस्तुत किया. नाटक गंगा की व्यथा सौरभ, अमर, आनंद, दिग्विजय व स्वाति ने प्रस्तुत किया. प्रिया कुमारी ने शास्त्रीय नृत्य, पूजा कुमारी ने देशभक्ति गीत मेरा मुल्क मेरा देश….., सुनिधि ने जय जय मां सरस्वती…., जब कोई बात बिगड़ जाय… गीत प्रस्तुत किया. मौके पर सोनी कुमारी तिवारी, डॉ समीरा सिन्हा, विद्यानंद चौधरी, सुमित डे, डॉ मो. रिजवान अली, महाराज सिंह, डॉ एन के होरो, डॉ आरती मेहता, डॉ श्रवण कुमार, डॉ मीनू एस चरण, डॉ वीणा पानि मिश्रा, डॉ पूर्णिमा सिन्हा उपस्थित थीं.