सुखदेव को ग्रामीणों ने बतायी समस्या

कुड़ू (लोहरदगा). प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सुखदेव भगत के कुड़ू प्रखंड में रोचो, चीरी बड़काटोली, सियारपाढ़ा, कड़ाक समेत अन्य गांव के दौरे के क्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराये. ग्रामीणों ने सुखदेव को बताया कि मुख्य पथ से गांव तक आनेवाली मिट्टी मोरम सड़क कीचड़ से भर गया है. इससे भारी परेशानी होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:04 PM

कुड़ू (लोहरदगा). प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सुखदेव भगत के कुड़ू प्रखंड में रोचो, चीरी बड़काटोली, सियारपाढ़ा, कड़ाक समेत अन्य गांव के दौरे के क्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराये. ग्रामीणों ने सुखदेव को बताया कि मुख्य पथ से गांव तक आनेवाली मिट्टी मोरम सड़क कीचड़ से भर गया है. इससे भारी परेशानी होती है. गांव में पेयजल के लिए लगाया गया. चापानल खराब पड़ा है. चीरी बड़काटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र काफी जर्जर हो गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले को लेकर जल्द उपायुक्त से बात करेंगे. जरूरत पड़ी तो राज्य के मुख्य सचिव से बात की जायेगी. समस्या के समाधान को लेक कृतसंकल्प हूं. मौके पर प्रभात भगत, कुणाल अभिषेक, लाल धनंजयनाथ शाहदेव, सदरूल अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version