इफ्तार पार्टी का आयोजन
महुआडांड़ (लातेहार).जामिया नूरिया जियाउल इसलाम मसजिद में नौजवान कमेटी द्वारा शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इफ्तार पार्टी में काफी संख्या में लोग शामिल हुए और इसका लुत्फ उठाया. नौजवान कमेटी द्वारा कहा गया कि रमजान के हर शुक्रवार को कमेटी की तरफ से इफ्तार का इंतजाम किया जायेगा. लोगों से अपील […]
महुआडांड़ (लातेहार).जामिया नूरिया जियाउल इसलाम मसजिद में नौजवान कमेटी द्वारा शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इफ्तार पार्टी में काफी संख्या में लोग शामिल हुए और इसका लुत्फ उठाया. नौजवान कमेटी द्वारा कहा गया कि रमजान के हर शुक्रवार को कमेटी की तरफ से इफ्तार का इंतजाम किया जायेगा. लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर हमारी हौसलाअफजाई करें. इस आयोजन को सफल बनाने में मो शहजाद, सदीब, इरफान, तनवीर, परवेज, आरिफ, शहीद, शकील, लाडले, वसीम, शेरू का योगदान सराहनीय रहा.२